बीएचएस टी-10 क्रिकेट प्रीमियर लीग
प्रयागराज। एमआई पलटंस और बंगाल टाइगर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बीएचएस टी-10 टेनिसबाल क्रिकेट प्रीमियर लीग में पूरे अंक प्राप्त किये।
ब्वॉयज हाईस्कूल मैदान पर रविवार रात शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में एमआई पलटंस ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन (अली ज़ाफिर 35 नाबाद, आद्या सिंह 16, आर्यन त्रिपाठी 2/13) बनाकर प्रयाग पैंथर्स को 10 ओवर में 6 विकेट पर 46 रन (समद हसन 14, आदित्य 2/02, प्रखर मालवीय 2/10) पर सीमित किया। अली ज़ाफिर मैन ऑफ दि मैच रहे।
दूसरे मैच में पंजाब वॉरियर्स ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 40 रन (मानस श्रीवास्तव व सुधांशु 08-08, निश्चल मिश्र 2/11) बनाये। जवाब में बंगाल टाइगर ने 7.5 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन (फ़राज़ अहमद 17 नाबाद, अनुराग सिंह 10 नाबाद, आदित्य राजपूत 1/13) बना लिए। फ़राज़ अहमद मैन ऑफ दि मैच चुने गए।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएचएस के प्रधानाचार्य डीए ल्यूक ने किया।
फोटो-बीएचएस प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों से मिलते प्रधानाचार्य डीए ल्यूक।
रोशन ने भवम क्लब को जिताया, सचिन का शतक व्यर्थ
प्रयागराज। रोशन कुशवाहा के अर्धशतक (86 रन, 61 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) से भवम क्रिकेट क्लब ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को पांच विकेट से हराकर पूनम यादव स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। पराजित टीम के सचिन पाल का शतक (109 रन, 67 गेंद, सात चौके, आठ छक्के) व्यर्थ हो गया।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन (सचिन पाल 109, मो. शावेज़ 36, उज्ज्वल शर्मा 29, शिवांशु, ईशान सिंह व सुहैब खान दो-दो विकेट) बनाये।
जवाब में भवम क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन (रोशन कुशवाहा 86, ईशान सिंह 40 नाबाद, सुहैब खान 34, शिवांश पांडेय 33, मो. शावेज़ 4/34) बना लिए।
फोटो-रोशन कुशवाहा एवं सचिन पाल
बीएचएस टी-10 क्रिकेट प्रीमियर लीग
प्रयागराज। एमआई पलटंस और बंगाल टाइगर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर बीएचएस टी-10 टेनिसबाल क्रिकेट प्रीमियर लीग में पूरे अंक प्राप्त किये।
ब्वॉयज हाईस्कूल मैदान पर रविवार रात शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में एमआई पलटंस ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन (अली ज़ाफिर 35 नाबाद, आद्या सिंह 16, आर्यन त्रिपाठी 2/13) बनाकर प्रयाग पैंथर्स को 10 ओवर में 6 विकेट पर 46 रन (समद हसन 14, आदित्य 2/02, प्रखर मालवीय 2/10) पर सीमित किया। अली ज़ाफिर मैन ऑफ दि मैच रहे।
दूसरे मैच में पंजाब वॉरियर्स ने 10 ओवर में 6 विकेट पर 40 रन (मानस श्रीवास्तव व सुधांशु 08-08, निश्चल मिश्र 2/11) बनाये। जवाब में बंगाल टाइगर ने 7.5 ओवर में 2 विकेट पर 42 रन (फ़राज़ अहमद 17 नाबाद, अनुराग सिंह 10 नाबाद, आदित्य राजपूत 1/13) बना लिए। फ़राज़ अहमद मैन ऑफ दि मैच चुने गए।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएचएस के प्रधानाचार्य डीए ल्यूक ने किया।
रोशन ने भवम क्लब को जिताया, सचिन का शतक व्यर्थ
प्रयागराज। रोशन कुशवाहा के अर्धशतक (86 रन, 61 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) से भवम क्रिकेट क्लब ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को पांच विकेट से हराकर पूनम यादव स्मृति अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक जुटाए। पराजित टीम के सचिन पाल का शतक (109 रन, 67 गेंद, सात चौके, आठ छक्के) व्यर्थ हो गया।
ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को खेले गए मैच में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन (सचिन पाल 109, मो. शावेज़ 36, उज्ज्वल शर्मा 29, शिवांशु, ईशान सिंह व सुहैब खान दो-दो विकेट) बनाये।
जवाब में भवम क्रिकेट क्लब ने 28.3 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन (रोशन कुशवाहा 86, ईशान सिंह 40 नाबाद, सुहैब खान 34, शिवांश पांडेय 33, मो. शावेज़ 4/34) बना लिए।