Home उत्तर प्रदेश सहयोग से ही दूर होगी दिव्यांगता की धारणा- प्रोफेसर सीमा सिंह

सहयोग से ही दूर होगी दिव्यांगता की धारणा- प्रोफेसर सीमा सिंह

171
0

विश्व दिव्यांग दिवस पर हुआ वेबीनार का आयोजन

Prayagraj। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की शिक्षा विद्याशाखा एवं कंपोजिट रीजनल सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट रिहैबिलिटेशन एंड एंपावरमेंट आफ पर्सन विद डिसेबिलिटी  नेल्लौर, आन्ध्र प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को विश्व दिव्यांगता दिवस  के अवसर पर  विकलांग व्यक्तियों के लिए योजनाएं और लाभ  विषयक एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुक्त विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से निश्चित रूप से दिव्यांग जनों को मजबूती मिलेगी। इसके लिए दिव्यांग जनों को जागरुक करने की आवश्यकता है। दिव्यांगजनों का व्यवस्थित सहयोग करके ही समाज से दिव्यांगता की धारणा दूर की जा सकती है।
वेबिनार के मुख्य वक्ता श्री प्रवीन कुमार, पुनर्वास अधिकारी, सी.आर.सी., नेल्लौर, आन्ध्र प्रदेश ने अपने उद्बोधन में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम से लेकर सरकार द्वारा विभिन्न रूपों में बनाई गई योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने दिशा, विकास, सामर्थ, घरौंदा, निरामय, सहयोगी, ज्ञान प्रभा, प्रेरणा, संभव, बढ़ते कदम, कौशल विकास प्रशिक्षण , शिपडा, एनजीओ किरण यूपीआईडी आदि योजनाओं  की जानकारी देते हुए बताया कि ये दिव्यांगजनों हेतु लाभकारी हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिव्यांगजन  इन योजनाओं के बारे में जानकारी रखें और योजनाओं का व्यवस्थित रूप से उपयोग करें तो सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा और दिव्यांग जनों को समाज में  महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त होगा।
कार्यक्रम के बारे में संयोजक प्रोफेसर पी.के स्टालिन निदेशक, शिक्षा विद्या शाखा ने जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक  राजमणि पाल, सीआरसी, नेल्लौर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन के. मारुति कृष्णा गौर ने तथा धन्यवाद ज्ञापन  परविंद कुमार वर्मा ने किया।