Home उत्तर प्रदेश सवा करोड़ छात्र, शिक्षक आज से लगाएंगे आनलाइन हाजिरी, यूपी बोर्ड ने जीआईसी,...

सवा करोड़ छात्र, शिक्षक आज से लगाएंगे आनलाइन हाजिरी, यूपी बोर्ड ने जीआईसी, एडेड, वित्तविहीन 30 हजार स्कूलों के लिए हो रही नयी व्यवस्था

  • विशेष पोर्टल, मोबाइल एप्लीकेशन पर लगेगी हाजिरी
  • पोर्टल पर लाग इन कर प्रत्येक कक्षा के छात्र की हाजिरी सेक्शन सहित भरना होगा
  • छात्र, शिक्षकों के अवकाश को भी प्रकार, कारण सहित भरना होगा
  • 75 फीसदी से कम उपस्थिति, नहीं बैठ सकेंगे परीक्षा में : सचिव भगवती सिंह
प्रातःकाल एक्सप्रेस
प्रयागराज। प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों के सवा करोड़ छात्र, छात्राओं और शिक्षक, शिक्षिकाओं को अब  एक जुलाई मंगलवार से आनलाइन हाजिरी लगाना है। इस दौरान जिन छात्र, छात्राओं की क्लास में उपस्थिति 75 फीसदी नहीं होगी उनको 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हो‌ सकेंगे। शिक्षक, प्रधानाचार्य को विद्यालय परिसर से हाजिरी आनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप पर लगानी होगी। जो छात्र या शिक्षक विद्यालय नहीं आयेंगे या अवकाश पर रहेंगे उनको प्रकार और कारण बताना होगा, ऐसा ना करने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
प्रयागराज , बलिया, गाजीपुर, एटा, देवरिया, जौनपुर सहित दो दर्जन जिलों से यूपी बोर्ड मुख्यालय में शिकायत आ रही है कि पावरफुल प्रधानाचार्य, शिक्षक और कर्मचारी विद्यालय नहीं आते हैं बल्कि रजिस्टर मंगाकर महीने भर की हाजिरी एक साथ लगाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आनलाइन हाजिरी को माध्यमिक शिक्षा निदेशक,यूपी बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, जेडी और डीआईओएस कार्यालय सीधे मानीटरिंग करेगा और संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आनलाइन हाजिरी का पूरे प्रदेश में फाइनल डेमो हो चुका है।
प्रदेश में जीआईसी और जीजीआईसी की संख्या 27,00 है जिसमें करीब 30,000 शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी हैं। प्रदेश में सहायता प्राप्त अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) की संख्या 45,00 है जिसमें 80,000 प्रधानाचार्य, शिक्षक – शिक्षिकाएं, लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं। प्रदेश में 22,000 से अधिक वित्त विहीन विद्यालय है जिसमें ढाई लाख से अधिक शिक्षक, शिक्षिकाएं, लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कार्यरत हैं। यूपी बोर्ड के नवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक में एक करोड़ से अधिक छात्र, छात्राएं है। 10 वीं से लेकर 12 वीं तक के छात्र, छात्राओं की मेल आईडी पहले बन चुकी है जबकि नौवीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र, छात्राओं की मेल आईडी बन रही है।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि विद्यालयों में शत-प्रतिशत छात्र, छात्राओं की उपस्थिति करने, शिक्षण और प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आनलाइन हाजिरी की व्यवस्था एक जुलाई से शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान नौवीं कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के छात्र, छात्राओं, प्रधानाचार्य, शिक्षक – शिक्षिकाओं, प्रधानाचार्य, लिपिक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अब आनलाइन उपस्थिति की हाजिरी लगाना होगा। उन्होंने कहा जिन छात्र, छात्राओं की वर्षभर में उपस्थिति 75 फीसदी से कम होगी उनको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अगर विद्यालय ना आने वाले छात्र, छात्राओं और शिक्षकों की उपस्थिति विद्यालयों की ओर से कोई गड़बड़ी करके भरा या लगाया जाता है तो संबंधित बाबू और प्रधानाचार्यो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। सचिव ने बताया कि आनलाइन हाजिरी की मानीटरिंग माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय से लेकर बोर्ड सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय, जेडी और डीआईओएस कार्यालयों में होगी और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सचिव भगवती सिंह ने बताया कि आनलाइन हाजिरी के लिए एक विशेष पोर्टल विकसित किया गया है। विद्यालयों की सुविधा के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन भी तैयार किया गया है जिसके माध्यम से विद्यालय में नौवीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले छात्र, छात्राओं और कर्मचारियों को प्रतिदिन आनलाइन हाजिरी दर्ज करानी है। यह व्यवस्था प्रदेश के सभी राजकीय, एडेड और स्ववित्त पोषित विद्यालयों में लागू होगी।
सचिव भगवती सिंह ने बताया कि उक्त व्यवस्था छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, डाटा संकलन में पारदर्शिता तथा शैक्षणिक अनुशासन को सुदृढ़ के लिए लागू किया जा रहा है। अतः जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों – राजकीय, एडेड और स्ववित्त पोषित विद्यालयों के प्रधानाचार्य इस व्यवस्था का गंभीरता से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
आनलाइन हाजिरी लगाने के प्रमुख बिंदु –
1- प्रधानाचार्य प्रथम पीरियड में परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.inके होमपेज पर उपलब्ध लिंक अथवा Google Play Store पर उपलब्ध मोबाइल एप UPMSP-Attendence के माध्यम से लागइन कर छात्र, छात्राओं एवं शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज होगी।
2-परिषद की वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप पर विद्यालयों की वर्तमान लागइन आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लागइन कर उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे।
3-उपस्थित पोर्टल पर लागइन कर विद्यालय में प्रत्येक पंजीकृत छात्र, छात्राओं को यथास्थिति सेक्शन ए, बी, सी, डी……. आवंटित करना होगा।
4-छात्र, छात्राओं और शिक्षकों के अवकाश पर होने की स्थिति में अवकाश के प्रकार, कारण का भी आनलाइन अंकन करना होगा।
5- आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की  कार्रवाई विद्यालय परिसर से ही संभव होगी।