ईओ ने सभी को संचारी रोगों व उसके प्रचार-प्रसार तथा रोकथाम के बताए उपाएं
BHADOHI NEWS: विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को नगर में सफल बनाने के लिए शनिवार को नगर पालिका परिषद के सभागार में ईओ धर्मराज सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारियों के संवेदीकरण के लिए बैठक की गई। जिसमें सभी को संचारी रोगों व उनके प्रचार-प्रसार तथा रोकथाम के लिए उपाएं बताए गए।
इस दौरान ईओ ने बताया कि एक से 30 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण और 11 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। संचारी रोग नियंत्रण के लिए अभियान चलाकर नगर की नालियों एवं चैंबरों की साफ-सफाई करना है। अभियान चलाकर झाड़ियों की सफाई एवं एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाना है। वहीं ब्लीचिंग पाउडर एवं मैलाथियान पाउडर का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर में मच्छररोधी दवा का फॉगिंग करते रहें। शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, उथले हैंडपंप की उपयोग की रोकथाम आदि की कार्रवाई किए जाने के लिए सबको प्रेरित किया गया। ईओ ने बैठक में मौजूद सभी सभासदों से कहा कि वे अपने-अपने वार्डों में लोगों को संचारी रोग के प्रति जागरूक करें। उनके बताए कि यह रोग कैसे फैलता है। ताकि इस रोग पर नियंत्रण किया जा सकें। नगर के लोग संचारी रोग से ग्रसित न होने पाएं। इसके प्रति ध्यान दें। इस मौके पर सभासद इसरार अहमद, अरविंद मौर्य, प्रदीप यादव, मोहम्मद अनस अंसारी, अशरफ अली व सभासद पति सेराज अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।