Home आस्था शुक्रवार को रमज़ान उल मुबारक का नहीं दिखा चांद 2 मार्च से...

शुक्रवार को रमज़ान उल मुबारक का नहीं दिखा चांद 2 मार्च से रमज़ान की शुरुआत

52
0

PRYAGRAJ सुन्नी मर्कज़ी रुयते हिलाल कमेटी क़दीम के सद्र मुफ्ती मोहम्मद मुजाहिद हुसैनी रज़वी व नायब सद्र मौलाना सैय्यद रईस अख्तर हबीबी तथा शिया मरकज़ी चांद कमेटी लखनऊ के मौलाना सैफ अब्बास नक़वी ने शुक्रवार को रमज़ान उल मुबारक के चांद न होने की तस्दीक कर दी है। अब शनिवार को उन्तीस शाबान और दो मार्च को पहली रमज़ान होगी। उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सैय्यद मोहम्मद अस्करी ने उक्त आश्य की जानकारी देते हुए बताया कि शिया व सुन्नी समुदाय की ओर से जारी पत्र में माहे रमज़ान के चांद के सम्बन्ध में सूचना देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि आज शनिवार को माहे शाबान की तीस होगी और माहे रमज़ान का मुक़द्दस महीना रविवार दो मार्च से शुरू होगा। वहीं सुन्नी समुदाय द्वारा माहे रमज़ान में होने वाली तरावीह की विशेष नमाज़ शनिवार से शुरू हो जाएगी। शहर व ग्रामीण इलाकों की सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में रमज़ान के पाक व मुक़द्दस महीने को लेकर तय्यारीयां मुकम्मल कर ली गई हैं। वहीं समाजसेवी सैय्यद मोहम्मद अस्करी, अधिवक्ता किताब अली, पार्षद अब्दुल समद, पार्षद काशान सिद्दीकी, पार्षद रमीज़ अहसन, पार्षद फसाहत हुसैन, पार्षद फज़ल खान, पार्षद पति परवेज़ अख्तर अंसारी ने शासन व नगर निगम, बिजली विभाग व जल संस्थान से माहे रमज़ान में निर्बाध बिजली आपूर्ति, जल आपूर्ति व मुस्लिम इलाकों में दो पालियों में साफ सफाई व मस्जिदों के आस पास विशेष रूप से सफाई व चूना छिड़काव कराने की सम्बंधित विभाग से अपील की है।