Home उत्तर प्रदेश महाकुंभ का मिला फल-चुनाव जीतने में भाजपा  सफल–पवन श्रीवास्तव

महाकुंभ का मिला फल-चुनाव जीतने में भाजपा  सफल–पवन श्रीवास्तव

42
0

PRAYAGRAJ दिल्ली विधानसभा चुनाव एवं मिल्कीपुर उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय मिलने पर भाजपा पार्षद पवन श्रीवास्तव एवं पार्षद नीरज गुप्ता के नेतृत्व में सिविल लाइंस स्थित रॉयल होटल पर ढोल नगाड़ा एवं घंटा घड़ियाल बचाकर एक दूसरे को मिष्ठान  खिलाते हुए आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया। भाजपा नेता पवन श्रीवास्तव ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल के झूठ और घोटालों की सरकार से परेशान थी जिसने संकल्प लेकर धोखेबाज सरकार एवं सभी दिग्गज मंत्रियों को हराकर  पीछा छुड़ाया l उन्होंने आगे कहा कि तन मन धन समर्पित हो विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक कुंभ मेले का सफल आयोजन करने से प्रसन्न गंगा मैया सहित सभी देवी देवताओं ने भाजपा को सफल कर महाकुंभ आयोजन का दिया फल l उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जीत की एवं महाकुंभ के सफल आयोजन की बधाई भी दी। पार्षद नीरज गुप्ता ने कहा कि हिंदूत्ववादी सरकार बनाकर भारतीय जनता पार्टी महाकुंभ के उपरांत दिल्ली की जमुनाm भैया को भी स्वच्छ एवं निर्मल कर अन्य उपलब्धियां के साथ दिल्ली के मतदाताओं का धन्यवाद  करेगी।  उक्त अवसर पर योगी सत्यम जी महाराज, गौरीश आहूजा, विनोद सोनकर, संदीप चौहान, शुभेंदु श्रीवास्तव, कुशाग्र श्रीवास्तव, अनिल वाधवानी  सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l