Home उत्तर प्रदेश महबूब अली इंटर कॉलेज में सैयद रहमान अली शतरंज प्रतियोगिता का हुआ...

महबूब अली इंटर कॉलेज में सैयद रहमान अली शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

PRAYAGRAJ NEWS: बुधवार को महबूब अली इंटर कॉलेज में सैयद रहमान अली शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ जिसका उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य खुर्शीद अनवर ने किया  एवं खेल का संचालन प्रभाकर मिश्रा व मैच रेफरी मोहम्मद हारिस अंसारी ने किया। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में अअलामीन खान प्रथम मोहम्मद सिराज द्वितीय खुशनुमा शेख तृतीय स्थान पर रहे इसी तरह जूनियर वर्ग में शिवा रावत प्रथम मोहम्मद असद द्वितीय शिवम चौरसिया तृतीय स्थान पर रहें वहीं प्राइमरी वर्ग में आराध्या यादव प्रथम स्थान आयुष द्वितीय मरियम को तृतीय स्थान मिला। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य खुर्शीद अनवर ने सभी छात्रों को बधाई दी।