Home उत्तर प्रदेश भीषण धमाका, की चपेट में आकर किशोरी की मौत, दो गम्भीर रूप...

भीषण धमाका, की चपेट में आकर किशोरी की मौत, दो गम्भीर रूप से घायल, सिलेंडर विस्फोट से उड़े तीन मकान, सिलेंडर विस्फोट से उड़े तीन मकान

150
0


मोतीपुर पुलिस ने मौके पहुच कर घायलों को भेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र

एसडीएम एवं सीओ मिहींपुरवा ने घटना स्थल का किया दौरा

एसडीएम ने पीड़ितों को तत्काल दो दो कंबल , तिरपाल एवं कोटेदार से राशन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

मलवा हटाने के लिए मंगाई गई जेसीबी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मिहींपुरवा(बहराइच): मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के जालिमनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत झाला में सोमवार को बड़ी वारदात हो गई। घर में दूध उबालते समय सिलेंडर में विस्फोट हो गया। जिससे तीन मकान पूरी तरह से जमीजोंद हो गए। मलबे में दबकर एक किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। इनको अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मलबे को हटवाने के लिए जेसीबी मशीन मंगवाया जा रहा है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत झाला निवासी शब्बीर कि 16 वर्षीय पुत्री निशा सोमवार को घर में सिलेंडर से गैस चूल्हे पर दूध उबाल रही थी। तभी सिलेंडर में भीषण विस्फोट हो गया।
विस्फोट होने के चलते शब्बीर पड़ोसी सफीक और जलील का मकान पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया। विस्फोट होने से किशोरी निशा की मौत हो गई। पक्के मकान के मलबे में अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।लेकिन चौकी इंचार्ज जलिमनगर अरविंद कुमार मिश्रा और मृतका की माँ जनजहाँ ने बताया कि मलबे और कोई नही दबा है।दो बच्चे स्कूल गए थे।अन्य घरों के लोग घर से बाहर काम करने गये थे ।घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जबकि घायलों को अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। एस एस डी एम मिहीपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी एवं सी ओ राहुल पांडे ने घटना स्थल कर दौरा कर लेखपाल को निर्देश दिए कि पीड़ितों को तत्काल अहेतुक सहायता में प्रत्येक परिवार को दो दो कम्बल, तिरपाल एवं कोटेदार से राशन उपलब्ध कराने को कहा तथा   गिरे एवं क्षतिग्रस्त हुए मकानों का रिपोर्ट के आधार पर दैवी आपदा प्रबंधन कोष से  मुवावजा दिया जाएगा। मृतका के परिवार को चार लाख रुपये एवं घायलों को उचित सहायता शासन से दिया जाएगा।इस मामले में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट से हादसा हुआ है। वहीं कुछ लोग गोला पटाखा से विस्फोट होने की बात बता रहे हैं। इससे घटना संदिग्ध लग रही है।
मृतका की मां ने मोतीपुर पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में सूचना दी है कि हमारी बेटी चूल्हे पर दूध उबाल रही थी ,तभी अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया ।

बहराइच से अब्दुल कादिर खां की रिपोर्ट