Home खेल प्रयागराज मण्डल के DSA Ground में डी एस ए फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप...

प्रयागराज मण्डल के DSA Ground में डी एस ए फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप का उद्घाटन

199
0

प्रयागराज में पहली रात्रि फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन
प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत डी एस ए फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप का आज शाम 06:30 बजे मुख्य अतिथि सत्येन्द्र कुमार पीसीएसटीई / एनसीआर प्रयागराज हिमांशु बडोनी मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज द्वारा गोल पोस्ट का फीता काट कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप का उद्घाटन आतिशाबाजी और ढोल नगाड़े बजाकर किया गया। फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित मैच के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येन्द्र कुमार पीसीएसटीई / एनसीआर प्रयागराज हिमांशु बडोनी मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल द्वारा रेलवे ए एवं कान्हा ब्यॉज के खिलाड़ियों से मुलाकात की गई और सभी से परिचय प्राप्त किया गया। फुटसल प्रीमियर चैम्पियनशिप का आयोजन 06.जनवरी से 13जनवरी.2024 तक डीएसए ग्राउन्ड प्रयागराज में मण्डल खेल कूद संघ द्वारा आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में प्रयागराज जिले की 14 टीमे एवं रेलवे की 2 टीम प्रतिभाग करेगी।
उत्घाटन मुकाबला रेलवे ए एवं कान्हा ब्यॉज के बीच खेला जायेगा। यह फुटसल 5 ए साइड प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे हिमांशु शेखर उपाध्याय, मंडल क्रीड़ा अधिकारी आशुतोष शर्मा, मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रतन झा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।