Home उत्तर प्रदेश जायसवाल क्लब ने जनगणना में समाज को संगठित करने का दिया मंत्र

जायसवाल क्लब ने जनगणना में समाज को संगठित करने का दिया मंत्र

21
0

VARANASI NEWS: जायसवाल क्लब के 8वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक हैदराबाद में संस्थापक मनोज जायसवाल के अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के द्वारा जायसवाल क्लब के वार्षिक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मनोज जायसवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए सभा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारे समाज को जागरुक होकर सरकार के द्वारा जातिगत जनगणना में बढ़ चल कर हिस्सा लेना है।ताकि भविष्य में सरकार से मिलने वाले सभी सुविधाओं में अपनी भागीदारी बन सके।पूरे भारत में समाज के लोग विभिन्न जाति के नाम से संबोधित किए जाते हैं।परंतु हम सभी समाज के लोगों को जाति जनगणना के कालम में सिर्फ कलाल,कलवार, कलार शब्दों को ही दर्शाने की जरूरत है। क्लब के संरक्षक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि समाज को अपने हक की लड़ाई मजबूती से लेने के लिए व देश के विभिन्न राज्यों में जाति के नाम पर बटे स्वजातीय बंधुओं को एक होने की जरूरत हैं।उन्हें जनगणना का लाभ मिले उस विषय पर मूल मंत्र दिया। क्लब के राष्ट्रीय महासचिव राकेश जायसवाल (हैदराबाद) समाज के पूर्व मंत्री, सांसद,विधायक ने देश के कोने-कोने से आए हुए जायसवाल क्लब के लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि पुनः हैदराबाद में एक बड़ा सम्मेलन करने का आमंत्रण दिया।प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल ने कहा कि देश के कोने-कोने से आए हुए जायसवाल क्लब के सदस्यों को मोमेंटो, पुस्तक, अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को विराम देते हुए कहा कि समाज के मुखिया मनोज जायसवाल के आरक्षण में मिलने वाले लाभ कलवार, कलाल, कलार मुहिम को पहुंचाने का कार्य करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री राष्ट्रीय अध्यक्षध् संस्थापक जायसवाल क्लब मनोज जायसवाल,पंडित दीनदयाल नगर (विधायक) संरक्षक रमेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, (हैदराबाद) पूर्व मंत्री तेलंगाना वी श्रीनिवास गोद, पूर्व मंत्री कर्नाटक वी माल्क्या गोटेदार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जायसवाल,(प्रदेश प्रवक्ता)प्रकाश जायसवाल,सतीश जायसवाल(लक्ष्मण),सोनिया जायसवाल,गुजरात, नीला सुहालका राजस्थान, पंकज जैस तिलकभामा, रिजी नाडार तमिलनाडू, मिलन गोवा, रजनी गुप्ता कोलकाता, अंजू गुप्ता, रितु जायसवाल बिहार, पंकज जायसवाल महाराष्ट्र कमलेश जायसवाल,राजेश जायसवाल, राखी जायसवाल उपस्थित रहे।