Home इटावा जातिवादी हिंसक घटनाओं एवं सोशल मीडिया की अफवाहें बिगाड़ते हैं हालात: सन्दीप...

जातिवादी हिंसक घटनाओं एवं सोशल मीडिया की अफवाहें बिगाड़ते हैं हालात: सन्दीप गौतम

13
0

आवेश में लिए गए निर्णय स्वयं व देशहित के लिए घातक होते हैं

ETAWA NEWS: अभी हाल ही में इटावा जिले के दांदरपुर में हुई घटना पर सन्दीप गौतम ने क्षेत्रवासियों व देशवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, कि जाने अंजाने में जो भी हुआ है वह मानवता को शर्मशार करने वाला निंदनीय कृत्य था उसके लिए प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है। लेकिन ऐसे में प्रशासन का साथ देने व आपसी सामंजस्य बनाए रखने की बेहद आवश्यकता है। इस तरह की नफरतें फैलाने से देश के आर्थिक,सामाजिक एवं राजनैतिक विकास पर भारी दुष्प्रभाव पड़ता है। क्योंकि इस सामाजिक मुद्दे को राजनैतिक रूप देकर देश की आर्थिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा था है। देश के सभी दलों के तमाम राजनेता इस  मुद्दे पर अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में लग गए है। ऐसी घटनाओं से  समाज विघटनकारी शक्तियों का शिकार हो जाता है और अंततः समाज विकास के मार्ग से भटककर विनाश के मार्ग पर चला जाता है। इसलिए एक दूसरे पर व्यंगात्मक एवं अभद्र टिप्पणियां करने से बचें। मैं लगातार देख रहा हूं सोशल मीडिया पर भी कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगातार पुराने एवं  दूसरे क्षेत्र की घटनाओं के पोस्ट डालकर इस सुलगती नफरती आग में घी डालने का काम किया जा रहा है ऐसे लोगों पर प्रशासन जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही करे। और कार्यवाही इस तरह से करें कि किसी निर्दोष व्यक्ति को प्रशासन की कार्यवाही शिकार न होना पड़े मैं एक बार पुनः समस्त राजनैतिक पार्टियों के नेताओं सहित समस्त देशवासियों से देश में शांतिव्यवस्था बनाए रखने की अपील करता हूं।