Home उत्तर प्रदेश गंगा गोमती एक्सप्रेस को कानपुर तक चलाये जाने की व्यापारियों...

गंगा गोमती एक्सप्रेस को कानपुर तक चलाये जाने की व्यापारियों ने की मांग

151
0

प्रतापगढ़। प्रयागराज लखनऊ रेलवे ट्रैक पर प्रयागराज संगम से लखनऊ तक अप डाउन करने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस ट्रेन 14215अप 14 216 डाउन को लखनऊ से कानपुर सेंट्रल तक चलाएं जाने की मांग संग्रामगढ़ नरई हिसामपुर लवाना भवानीगंज कुशवापुर परियावा मानिकपुर कुंडा लाल गोपालगंज के व्यापारियों ने लगातार सांसद विधायक से कानपुर तक चलाई जाने की मांग कर रहे हैं व्यापारियों का कहना है की गंगा गोमती ट्रेन लखनऊ में 7 घंटे यार्ड में खड़ी रहती है यदि इस ट्रेन को लखनऊ से कानपुर तक के लिए चला दिया जाए तो व्यापारियों को कानपुर सेंट्रल के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी जो लखनऊ से मात्र डेढ़ घंटे में कानपुर पहुंचा देगी जिसे शाम को कानपुर लगभग 4:00 बजे लखनऊ के लिए चला दे जो 5:30 बजे लखनऊ पहुंच जाए और वहां से अपने निर्धारित समय से प्रयागराज संगम के लिए चला दे जो व्यापारियों के लिए कारगर साबित होगी क्योंकि प्रयागराज से कानपुर के लिए तीन ट्रेन शाम को लगातार हैं जिसमें ऊंचाहार चंडीगढ़ एक्सप्रेस कानपुर पैसेंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस संगम से चलकर कुंडा वाया ऊंचाहार के रास्ते कानपुर जाती हैं जो दूसरे दिन सुबह वापस आती हैं जबकि इस रूट पर सुबह कानपुर सेन्ट्रल जाने के लिए इस रूट में कोई ट्रेन नहीं है जबकि व्यापारियों की मांग है कि गंगा गोमती ट्रेन को कानपुर तक बढ़ा दिया जाए जिससे रेल विभाग को आमदनी में इजाफा भी हो जाए राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता आराधना मिश्रा मोना से व्यापारियों ने मांग की है कि इस ट्रेन को लखनऊ से बढ़कर कानपुर तक कर दिया जाए।