Home उत्तर प्रदेश एसडीएम के इशारे पर भूमिधरी जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण

एसडीएम के इशारे पर भूमिधरी जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण

PRATAPGARH NEWS: करोड़ों की भूमिधरी जमीन को नक्शे में कम दर्शाकर उसमें नगर पंचायत पृथ्वीगंज जबरन लाइब्रेरी का अवैध निर्माण करवा रहा है, जबकि उक्त प्रकरण मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय में लंबित है। प्रकरण होने पर एसडीएम रानीगंज अपने अमले के साथ मौके पर गये किन्तु वहां पर अपना कोई स्पष्ट निर्णय न देकर मामले को और उलझा दिया। यदि यही स्थिति बनी रही तो वहां पर कोई गम्भीर घटना घटित हो सकती है।
बता दें कि रानीगंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत पृथ्वीगंज के भगेसरा गांव में सियाराम मिश्र की जमीन एक बीघा बारह विस्वा खतौनी में दर्ज है,पिरथीगंज रेलवे स्टेशन की जमीन से लगी हुई है। गांव के कुछ फितरती किस्म के लोगों ने उक्त जमीन को नक्शे में करीब तीन विस्वा कम करवा दिया है। जबकि उक्त जमीन के बारे में सम्बंधित लेखपाल अपनी रिपोर्ट में जलमग्न दिखा चुका है। मामला चर्चा में आने पर सियाराम ने उक्त प्रकरण को मुख्य राजस्व अधिकारी के यहां नकशा दुरुस्ती का दायर कर रखा है। इधर दूसरी ओर नगर पंचायत पृथ्वीगंज ने उक्त जमीन पर लाइब्रेरी का निर्माण कराना शुरू कर दिया है। मामला गंभीर होने पर मौके पर एसडीएम रानीगंज दीपक वर्मा अपने अमले के साथ मौके पर गये, उन्होंने वहां पर सियाराम के पक्ष को सुना और कागजात को भी देखा। इसके बाद उन्होंने अपना स्पष्ट निर्णय न देकर मामले को और उलझा दिया है। नगर पंचायत उक्त जमीन पर अपना निर्माण कार्य जारी रखा है, जबकि मामला अदालत में विचाराधीन है। उल्लेखनीय है कि यदि इस प्रकरण को जिला प्रशासन गम्भीरता से नहीं लेता है तो वहां पर कोई गम्भीर घटना घटित हो सकती है।