Home उत्तर प्रदेश पत्रकार हितों को लेकर लड़ाई जारी रहेगी..अध्यक्ष NUJ (I)

पत्रकार हितों को लेकर लड़ाई जारी रहेगी..अध्यक्ष NUJ (I)

212
0

प्रयागराज। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उ0 प्र0) प्रयागराज कार्यकारिणी के शपथग्रहण समारोह का शुुभारम्भ मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सक्सेना पूर्व सूचना आयुक्त व प्रदेश अध्यक्ष ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्जलन कर किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रयागराज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी पूरी कर्मठता से संगठन द्वारा दिये गये कार्य दायित्वो का निर्वाहन करेंगे। इसके साथ ही देश, प्रदेश के पत्रकारों के हितकारी योजनाओं और जनहित के कार्यों में एनयूजे(आई) की मंशा के अनुरूप ईमानदारी व निष्ठा से लड़ाई में सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। एनयूजे (आई) अपने सदस्यों से उम्मीद करती है कि सदस्य संस्था के प्रति ईमानदार रहेंगे। वही प्रदेश संयोजक प्रमोद गोस्वामी पूर्व स्टेट हेड पीटीआई ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी हमेश सदस्यों की मदद के लिए तत्पर्य रहेगी। आप दो कदम चलेंगे तो हम चार चल कर दिखायेंगे। बशर्ते की आप पूरी निष्ठा से लड़ाई में शामिल हो। प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान ने कहा कि एनयूजे(आई) अन्तर्राष्ट्रीय संगठन है, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी पूरी तरह से तत्पर्य है कि यूपी के सभी जिलों में जल्द संगठित होगी। प्रयागराज के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप की लड़ाई में हमसब कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन प्रधान संपादक लोकमिश्र ने कहा कि प्रदेश के किसी सभी जिले में गठित कार्यकारिणी पूरी निष्ठा से कार्य करेगी। आप का मुद्दा होगा, हमारा पूरा सहयोग, पत्रकार हितों को लेकर लड़ाई जारी रहेगी। पत्रकार हित के लिए किसी भी अंजाम तक हमसब जायेंगे। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी में संरक्षक पवन द्विवेदी, संयोजक कमल श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दूधनाथ पांडेय, महामंत्री अमरदीप चौधरी, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र त्रिपाठी, उपाध्यक्ष सुशील चौधरी, मंत्री धीरज सोनी सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शपथग्रहण किया। इस अवसर पर अरविन्द पांडेय, राजीव सिंह,विनय श्रीवास्तव, मृत्यंजय सिंह, शोभित वर्मा, डा0 ज्ञान प्रकाश, डा0 शैलेष पांडेय, शिक्षक नेता, हरी प्रसाद यादव शिक्षक नेता, राजीव मिश्रा समाजसेवी, अजीत यादव पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, इरफान अहमद मोहम्मद आलम रोहित रंजीत निषाद राजीव मिश्रा मनीष दिवेदी राजीव सिंह अरबिंद पान्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण करती जिला कार्यकारिणी प्रयागराज के पदाधिकारी गण