Home इटावा अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

66
0

ETAWAH इटावा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में एक और सफलता हासिल करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी थाना चौबिया पुलिस द्वारा की गई है। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 21 फ़रवरी को थाना चौबिया पुलिस अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस को यूपी 112 के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हथियार लेकर ग्राम मूंज से रैपुरा भट्टा की तरफ आ रहा है। सूचना मिलते ही थाना चौबिया पुलिस टीम तत्काल हरकत में आई और ग्राम मूंज के पास घेराबंदी की पुलिस टीम ने मुखबिर के बताए हुए हुलिए के आधार पर एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम सचिन कुमार पुत्र अमृतलाल है और वह ग्राम मूंज निवासी है। उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है। तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस ने तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया है। अभियोग अभियुक्त के खिलाफ थाना चौबिया में आयुध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना चौबिया के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार, उपनिरीक्षक मुकुंद लाल यादव, हेड कांस्टेबल सुदेश कुमार, कांस्टेबल राहुल कुमार, कांस्टेबल रिपुदमन और कांस्टेबल चालक मुकेश कुमार शामिल थे। यह गिरफ्तारी इटावा पुलिस की मुस्तैदी और अपराधियों पर नकेल कसने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।