भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
PRATAPGARH NEWS: मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का 25वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया की मौजूदगी में कुंडा के अध्यक्ष रुपेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित और विशिष्ट अतिथि कुंडा नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार तिवारी भगवन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पदाधिकारी डॉक्टर विजय यादव ने किया।मुख्य अतिथि कुंडा कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की स्थापना दिवस की पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज में पत्रकारों को भी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है, उस जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से पत्रकारों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने काम में पारदर्शिता और निष्पक्षता का ध्यान रखना चाहिए।राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया ने पत्रकारों को निष्पक्ष और जांची परखी ही खबरें प्रकाशित करने का सलाह दिया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने काम में ईमानदारी और निष्पक्षता का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करना चाहिए।वरिष्ठ पत्रकार डॉ विजय यादव ने भी पत्रकारिता पर कई महत्वपूर्ण प्रकाश डालें। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को अपने काम में पारदर्शिता और निष्पक्षता का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए काम करना चाहिए।कार्यक्रम में शुभम त्रिपाठी, कबीर पुर सरैया भदरी, रवीन्द्र दुबे, गौरव मिश्रा, बबलू सरोज, धीरू, विपिन शुक्ला, अमन उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहे।