Home आस्था Tent City तक जाने के लिए नमो घाट पर बनेगा प्रवेश द्वार,...

Tent City तक जाने के लिए नमो घाट पर बनेगा प्रवेश द्वार, सैलानी टेंट सिटी में 15 जनवरी से ठहरेंगे

235
0

वाराणसी। गंगा पार बन रहे टेंट सिटी तक जाने के लिए नमो घाट पर प्रवेश द्वार बनाया जाएगा।जहाँ पर सैलानियों को पहले नमो घाट आना होगा, फिर नाव से काशी की अद्भुत छटा निहारते हुए गंगा पार टेंट सिटी तक जाया जा सकेगा। इसके लिए मोटरबोट के इंतजाम भी किए गए हैं। गुजरात के कच्छ के रणोत्सव की तर्ज परतर्ज पर तंबुओं के शहर में काशी महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा।

  सैलानी टेंट सिटी में 15 जनवरी से ठहरेंगे

जनवरी से मई तक कई आयोजनों की शृंखला  के जरिये पर्यटकों को जोड़ा जाएगा।टेंट सिटी के पर्यटकों को काशी के धर्म, कला और संस्कृति से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। सैलानियों के पैकेज को भी विस्तार दिया जा रहा है। पैकेज में पूरे बनारस के धर्म, कला व साहित्य को समाहित करने का प्रयास किया गया है।दो रात और तीन दिन या इससे ज्यादा दिन का पैकेज लेेने वाले पर्यटकों को सिटी टूर सहित अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। टेंट सिटी बसाने वाली कंपनियां भी पर्यटकों की सुविधा का ख्याल रख रही हैं। कंपनियों की तरफ से मोटर बोट के इंतजाम किए जा रहे हैं। सैलानी टेंट सिटी में 15 जनवरी से ठहरेंगे।