Home उत्तर प्रदेश Jhansi Police : यातायात नियम व अग्नि से सुरक्षा हेतू किया जागरूक

Jhansi Police : यातायात नियम व अग्नि से सुरक्षा हेतू किया जागरूक

68
0

शपथ दिलाने के साथ-साथ आग के प्रकार व आग से बचाव के विभिन्न उपाय बताये गये तथा समझाया कि एक्सपायरी डेट का सिलेंडर कतई ना लें ,जीर्ण शीर्ण तारों को तुरंत बदलवाये , यातायात के नियम हो या आग से बचाव के तरीके , यह दोनों ही हमारे जीवन से जुड़े हैं इसलिए लापरवाही कतई ना करें।

झांसी। DM अविनाश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में प्रत्येक शहर के प्रमुख स्थानो पर यातायात जागरूकता के साथ-साथ लोगों को आग से बचाव के उपाय भी बताए रहे। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी के साथ-साथ आगजनी की घटनाओं की भी पुनरावृत्ति ना हो। यातायात माह 2024 के क्रम में आज झांसी के रक्सा टोल प्लाजा पर यातायात माह 2024 की सह संयोजक ट्रैफिक चीफ वार्डन व उत्तर प्रदेश फायर सर्विस एवं आपात सेवा में वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा टोल प्लाजा पर कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी व शपथ दिलाने के साथ-साथ आग के प्रकार व आग से बचाव के विभिन्न उपाय बताये गये तथा समझाया कि एक्सपायरी डेट का सिलेंडर कतई ना लें ,जीर्ण शीर्ण तारों को तुरंत बदलवाये , यातायात के नियम हो या आग से बचाव के तरीके , यह दोनों ही हमारे जीवन से जुड़े हैं इसलिए लापरवाही कतई ना करें। कार्यक्रम के अंत में प्रगति शर्मा , प्रोजेक्ट मैनेजर रंजय सिंह, रक्सा थाने के एस आई राजेश कुमार व टोल प्लाजा की पूरी टीम द्वारा टोल से निकलने वाले हेलमेट व सीट बेल्ट धारक वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर व नियम न मानने वालों को पंपलेट वितरित कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उक्त अवसर पर ट्रैफिक वार्डन व अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा , रक्सा थाने से श्याम सिंह तोमर, टोल मैनेजर पवन शर्मा, संदीप बधाना, इंसिडेंट मैनेजर नीतीश बहुगुणा, सेफ्टी मैनेजर अश्विनी शर्मा, एचआर मैनेजर आशीष भदौरिया ,अकाउंटेंट जीएस गुप्ता , टी बी आर एक्सीक्यूटिव नीलम यादव, टी बी आर मैनेजर योगेश शर्मा आदि अधिकारी व टोल कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रगति शर्मा द्वारा रक्सा थाने के एस आई व टोल के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया गया।