Home उत्तर प्रदेश न्यायालय ने दिया अंतू पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

न्यायालय ने दिया अंतू पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

161
0

प्रतापगढ़।माँ चंडिका देवी धाम स्थित दान पेटिका लूटने के मामले में पुलिस ने जांच करने का बहाना बना कर रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिब नही समझा किन्तु उसी मामले में न्यायालय ने अंतू पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का फरमान सुनाया है।मेला कमेटी के सदस्य राम सिंह ने सीसीटीवी फुटेज के साथ पुलिस से शिकायत किया था कि 6 अक्टूबर को दान पेटिका काटकर दिलीप सिंह आदि ने चढ़ावा की धनराशि दिनदहाड़े लूट लिए थे।पुलिस ने मामले में लीपापोती कर रिपोर्ट दर्ज करना मुनासिव नही समझा।राम सिंह मामले को लेकर न्यायालय की शरण मे गए तो न्यायालय ने अंतू पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश पारित किया है।देखना है कि अब अंतू पुलिस रिपोर्ट दर्ज करती है या नही।