KAUSHAMBI यूपी बोर्ड परीक्षा में जिम्मेदारों की एक बार फिर बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, जिससे परीक्षार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। 24 फरवरी को द्वितीय पाली की हिंदी परीक्षा में बढ़ा खेल कर दिया गया। देवशरण स्मारक इंटर कॉलेज देवरा मंझनपुर कौशांबी के 53 छात्रा और 61 छात्रों का पेपर बदल गया। जब वह परीक्षा देने गए छात्रों का परीक्षा सेंटर राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज बरैसा में गया है तथा छात्राओं का सेल्फ सेंटर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अनुसार कला वर्ग के विद्यार्थियों के लिए साहित्यिक हिंदी का पेपर करवाया जाता है और वैज्ञानिक वर्ग के विद्यार्थियों को सामान्य हिंदी का पेपर करवाया जाता है। वैज्ञानिक वर्ग इंटर के परीक्षार्थियों ने जब साहित्यिक हिंदी का प्रश्न पत्र देखा तो उनके होश उड़ गए। जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग ने पूरी तरह से इस प्रकरण को छुपाने का प्रयास किया है। एबीवीपी ने पूरे जिले में हेल्पलाइन नंबर जारी किया था। कार्यकर्ताओं के माध्यम से परीक्षार्थियों ने एबीवीपी से शिकायत किया है। परीक्षार्थियों ने बताया है कि वह 2 वर्षों तक सामान्य हिंदी पढ़े लेकिन परीक्षा में उनको दूसरा प्रश्न पत्र दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशांबी जिले के जिला संयोजक शिव बाबू चौधरी ने कहा कि यह शिक्षा विभाग और कॉलेज की घोर लापरवाही है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी इस विषय पर बात करने पर कोई जवाब नहीं दिया। जिला अधिकारी ने भी फोन नहीं उठाया है। विभाग संयोजन ऋषभ द्विवेदी ने कहा कि इसकी पुनः परीक्षा कराई जाए यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो एबीवीपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे और यह प्रशासन को चेतावनी है।