कदौरा (जालौन)धनतेरस दीपावली तथा धनतेरस पर्व को लेकर कदौरा के बाजारों में तैयारियां जोर-शोर के साथ शुरू हो गयी है। गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानों में सजावट देखने को मिली साथ ही बर्तनों की दुकानों में भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली इलेक्ट्रॉनिक सामानों, टीवी फ्रिज, मूर्तियों, मिठाइयों की दुकानों में सजावट हो गई है।
धनतेरस और दीवाली को लेकर शुक्रवार से लेकर शनिवार से ही बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। कदौरा के मुख्य बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खरीदारी के लिए पहुंचने लगे है।जिसके चलते बाजार की सड़कों में वाहनों की रेलमपेल के कारण कई बार जाम लगा रहा।
फैंसी बरतन भंडार बर्तनों की दुकानों विक्रेता बताया कि इस बार दीपावली में
बर्तनों की दुकान अच्छी-खासी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बर्तनों की दुकानदारी मैं तमाम क्वालिटी के नए नए ग्राहक आ रहे हैं और अपनी मनपसंद चीज खरीद कर ले जा रहे है।जिसमें बड़ी बात तो यह है कि ज्यादातर ग्राहक तथा महिलाओं को नई डिजाइनो के परिधान पसंद आ रहे।
पिछले दो साल से कोरोना काल में प्रभावित हुये ब्यापारियों को इस वर्ष दिवाली, धनतेरस में कारोबार की खासी उम्मीदें दिखाई दे रही है। बर्तनों के व्यापारी ने बताया है कि दो साल तो बिक्री न के बराबर हुई। इस साल ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहकों के अधिक आने से बाजार के त्यैहारी सीजन में अच्छा चलने की उम्मीद है। कदौरा धनतेरस दीपावली को लेकर गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की बिक्री भी बहुत जोरों पर है एवं बर्तनों की दुकानदारी में भी काफी मात्रा में भीड़ देखने को मिल रही है गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों की दुकानदारी कर रहे हैं विक्रेता ने चंद्रभान प्रजापत एवं फैंसी बर्तन भंडार की खूब बिक्री हो रही है