Home उत्तर प्रदेश पद, प्रतिष्ठा और संपत्ति, शिक्षा के बिना संभव नहीं ..प्रधानाचार्य

पद, प्रतिष्ठा और संपत्ति, शिक्षा के बिना संभव नहीं ..प्रधानाचार्य

199
0

विजय कुमार तिवारी
कसया ,कुशीनगर। मंगलवार को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की विदाई कार्यक्रम ग्यारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। उक्त विद्यालय के बच्चों द्वारा मन को मोह लेने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प माला चढ़कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया तथा कुमारी शिखा ने एक स्वागत गीत प्रस्तुत कर उन्हें स्वागत किया । मुख्य अतिथि द्वारा वहां उपस्थित 12वीं के छात्र-छात्राओं को गिफ्ट भेंट किया गया तथा शिक्षक, शिक्षिकाओं को शाल ओढ़ाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा केक भी काटा गया।तदोपरांत प्रज्ञा , अनुष्का, शिखा ,आकृति, प्रिया, हर्षिता सहित तमाम छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां पर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया तो वहीं संगीत के अध्यापक श्री अमरजीत मिश्रा ने =हां तुम मुझे यूं ही भूल न पाओगे ,एक दर्द भरी गीत के साथ सब की आंखें नम कर दिया। शिक्षक श्री शैलेंद्र पांडेय और फिजा सिद्दीकी ने अपनी अच्छी प्रस्तुति देकर सबको अपनी ओर आकर्षित होने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
फेयरवेल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री उमेश उपाध्याय ने कहा कि आप सब पूरे साल मेहनत और लगन के साथ पढ़ें हैं जिसकी परीक्षा की घड़ी अब आ गई है। पद प्रतिष्ठा और संपत्ति सिर्फ अच्छी शिक्षा ग्रहण करने से ही संभव है। आप ऊर्जावान बने,आपका मान सम्मान बढ़े और आपका भविष्य उज्जवल हो मैं आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं ।मैं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी धन्यवाद देता हूं। विशिष्ट अतिथि श्री राकेश जायसवाल और श्री मैनुद्दीन अंसारी शिक्षक कृषक इंटरमीडिएट कॉलेज मल्लूडीह तथा शिक्षक श्री राजेश राय जी ने भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं दीं । उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अमरजीत मिश्र ने किया । इस अवसर पर श्री सुरेश प्रसाद गुप्त,शत्रुघ्न दुबे , राज रतन यादव ,अतुल दुबे ,नरसिंह विश्वकर्मा, अंकुर सर ,निकेश सर ,अखिलानंद तिवारी ,आर के गुप्ता ,भास्कर सिंह, राजेश पाठक, राजेश गुप्त ,दिवाकर चौरसिया, शैलेंद्र पांडेय ,रेखा मिश्रा, संगीता पांडेय , फिजा सिद्दीकी तथा उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक गण मौजूद रहे ।