वाराणसी।प्रणाम वंदे मातरम समिति के द्वारा आज बुधवार को पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से प्रतिनिधि मंडल मिल कर एक पंत्रक सौंपते हुए बताया कि फेसबुक अकाउंट रामानंद राय के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट शेयर के द्वारा अपमानित करने की नीयत से पवित्र सनातन धर्म एवं भारत राष्ट्र की अस्मिता पर हमला व भावनाओं पर कुठाराघात करते हुए पोस्ट के द्वारा दंगा फसाद करवाने व पोस्ट करने वाले दोषी पर कठोर विधि संगत तत्काल कार्रवाई के करने की मांग किया है।संस्था के अध्यक्ष अनूप जायसवाल व सोहनलाल आर्य ने बताया कि फेसबुक अकाउंट पर रामानंद राय के द्वारा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री के लगभग चेहरा को कार्टून के रूप में प्रयोग करके धार्मिक वेशभूषा और धनुष बाढ़ लिए हुए भगवान रूप को दर्शाया गया और बीच में एक नग्न महिला के फोटो पर उसके शरीर के ऊपर और नीचे के भाग पर राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों की पट्टी लगाकर अंग्रेजी में मणिपुर लिखा है जो घोर आपत्तिजनक और धार्मिक व राष्ट्रीय भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट है विवादित /अब मर्यादित आपत्तिजनक चित्र फेसबुक अकाउंट पर रामानंद राय निवासी गणेशपुर नासिकपुर थाना चितईपुर कमिश्नरेट पुलिस वाराणसी के विरुद्ध हिंदू सनातन धर्म भारत के राष्ट्रीय भावनाओं को अपमानित करने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भारत सरकार के चेहरों को कार्टून के रूप में प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय ध्वज के तिरंगे रंग की पट्टी का गलत तरीके युक्त फोटो में महिला के शरीर के अंतरंग भाग पर दर्शाने के कुक्कृत अपराध और उक्त आपत्तिजनक फोटो के द्वारा समाज में दंगा फसाद करने के प्रयास के लिए लिए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।जिसके द्वारा विभिन्न संवत कार्रवाई का पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया और कहा कि ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाएगा जो की किसी के धार्मिक ग्रंथो पर आपत्तिजनक अमर्यादित भाषा का प्रयोग करें। प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से अनूप गुप्ता एडवोकेट,चंदन एडवोकेट, विपुल पाठक, आदित्य गोयनका, धीरेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश यादव बाबू, सिद्धनाथ गौड़ अलगू, सोमनाथ विश्वकर्मा शामिल रहे।