Home उत्तर प्रदेश आईडीईएएल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया

आईडीईएएल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया

160
0

विनोद कुमार यादव ,प्रातःकाल एक्सप्रेस
चन्दौली। पीडीडीयू नगर स्थित आईडीईएएल पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। तनवीर अहमद सफीर व नाज़ शैख द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत, डांस व नाटक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावक भी मौजूद रहें। देश भक्ति के गीत पर नृत्य प्रस्तुति की काफी सराहना की गई। क्लास एक की छात्रा प्रिशा भार्गव, निकिता, मायशा, सुहानी आदि द्वारा डांस प्रस्तुत किया जिसकी खूब सराहना हुई। कार्यक्रम में निदेशक ने उपस्थित अभिभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखे और अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समय दें। बच्चों ने नाटक के माध्यम से जरूरत से ज्यादा मोबाइल का प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के लिए बच्चों को तैयार करने वाली टीचर जूली व आयुषी थी। जिनके अथक प्रयास से बच्चों ने बहुत सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। निदेशक ने छात्रा प्रीशा भार्गव, अनीश यादव, सुहानी, उंजला, आयत, आहिल, आइरा, अहला, आलिशबा आदि को पुरस्कार भी दिया नाज़ शैख ने छात्रों व उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद देकर कार्यक्रम का समापन किया। इसमें यास्मीन, शिखा देवी, आयुषी जायसवाल, पूजा, हिना परवीन, नेहा परवीन, अलीशा, उजाला, कहकशां, नाहिद आदि टीचर मौजूद रहीं।