Home प्रयागराज-इलाहाबाद Kashmir-And- Jammuअनंतनाग में आतंकियों ने दीपू को मारी गोली, घर का इकलौता...

Kashmir-And- Jammuअनंतनाग में आतंकियों ने दीपू को मारी गोली, घर का इकलौता था कमाने वाला.. पिता और भाई हैं नेत्रहीन

203
0

Anantnag: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने उधमपुर निवासी दीपू की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा सोमवार 29 मई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मृतक शख्स की पहचन दीपू के रूप में हुई है, वो उधमपुर जिले का रहने वाला है। यहां एक सर्कस में काम कर रहा था और जंगलाट मंडी इलाके में रहकर सर्कस दिखाता था। बता दें कि आतंकियों द्वारा दीपू की हत्या के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।

वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया ताकि वारदात में शामिल आतंकियों की धरपकड़ की जा सके। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, दीपू को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया।

बता दें कि अनंतनाग में पिछले एक महीने से मेला लगा हुआ है, जिसमें दीपू सर्कस दिखने का काम करता था। सोमवार रात आतंकी एम्यूजमेंट पार्क में पहुंचे और टेंट में सोने जा रहे दीपू को निशाना बनाकर गोली मार दी। वहां रह रहे अन्य कर्मचारी जब फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा दीपू खून से लथपथ जमीन पर गिरा पड़ा है।