Home उत्तर प्रदेश विद्यालय से सोलर पैनल की हुई चोरी,

विद्यालय से सोलर पैनल की हुई चोरी,

162
0

श्रावस्ती:जनपद के ब्लॉक जमुनहा के प्राथमिक विद्यालय औसानकुंडी में छत पर लगे सोलर पैनल की चोरी हो गयी है।प्रधानध्यापक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक थाना हरदत्त नगर गिरन्ट क्षेत्र के औसानकुंडी गाँव मे स्थित प्राथमिक विद्यालय के छत पर 4 सोनल पैनल लगे हुए थे।शनिवार सुबह जब प्रतिदिन की तरह प्रधानध्यापक रुद्रसेन यादव विद्यालय पहुचे तो देखा कि 2 सोलर पैनल गायब थे।इसके सम्बंध में प्रधानध्यापक ने आसपास पुछताछ भी की लेकिन कोई पता नही चल सका। इस सम्बंध में विभागीय सूचना के बाद हरदत्त नगर गिरन्ट थाने में प्रधानध्यापक रुद्रसेन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।