Home उत्तर प्रदेश आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां वाराणसी में...

आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां वाराणसी में अलर्ट

224
0

प्रातःकाल एक्सप्रेस
वाराणसी/गणतंत्र दिवस पर अनहोनी व आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं के साथ ही घाटों पर घूमने वाले भिखारियों, साधु-सन्यासियों की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है।सुरक्षा तंत्र ने भिखारियों व धुनी जमाकर बैठे साधु-सन्यासियों की जांच की। उनसे विस्तृत पूछताछ भी की गई।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर वाले इलाके में विशेष निगरानी की जा रही है। खुफिया तंत्र व एलआईयू आसपास रहने वालों व बाहर से आने वालों पर नजर रख रहा है।आज रविवार को ख़ुफ़िया व एलआईयू की टीम ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली गलियों, घाटों, सड़कों, दान लेने बैठने वाले साधु-संतों, भिक्षुओं व घूमकर भिक्षाटन करने वालों सहित धुनि जमाकर बैठने वालों की सघन जाँच-पड़ताल व पूछताछ की। साथ ही उनका आधार कार्ड व अन्य आईडी प्रूफ की जांच के साथ ही उनका जिला,ग्राम,पोस्ट,थाना आदि का पूरा ब्यौरा रजिस्टर्ड करके उनकी फोटो भी ली गई।वही शहर के सभी मंदिरों पर बैठने वाले भिक्षुओं जो संदिग्ध नजर आते हैं उनसे पुछताछ करने करने की बेहद आवश्यकता है, जो जबरदस्ती भिक्षाटन मांगते है/लोगों को परेशान करते हुए नजर आते है /