SAHARANPUR NEWS: नागल गन्ना समिति सहारनपुर के चेयरमैन व क्षेत्रीय सह संयोजक सहकारिता चौधरी मनोज पुंडीर ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर प्रदेश की गन्ना समिति के कर्मचारियों की समस्याओं व किसानों के गन्ना भुगतान आदि समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान चौधरी मनोज पुंडीर ने प्रदेश के मुखिया को बताया कि भाजपा के प्रचार प्रसार को होने वाली तमाम बैठकों में क्षेत्र के किसान गन्ना भुगतान का मुद्दा अवश्य उठाते हैं जिस कारण उन्हें समझाने में अत्यधिक परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश व किसानों के हित में चीनी मिलों पर बकाया भुगतान शीघ्र कराए जाने का प्रयास करें। इस दौरान मनोज पुंडीर ने गन्ना समिति में कार्यरत कर्मचारियों की सुविधाओं के संबंध में व गन्ना विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात पर क्षेत्र के किसान नेता विपिन कुमार हांडा,दीपक गुप्ता, मूल चंद, बिल्लू त्यागी, रणवीर प्रधान, राजकरण, करण सिंह, हरीश त्यागी, मोहकाम सिंह,अजीत त्यागी ने हर्ष व्यक्त किया है।