CHANDAULI NEWS: सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल के तत्वाधान में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत निःशुल्क ओ लेवल एवं ट्रिपल सी कोर्स हेतु एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में उक्त कोर्स हेतु जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी चन्दौली द्वारा निर्धारित मदर टेरेसा प्रशिक्षण सेवा संस्थान चकिया चन्दौली के राम भरोष यादव, सुजीत श्रीकांत द्वारा उक्त निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स हेतु आवश्यक योग्यता पात्रता व ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी पवन कुमार सिंह द्वारा कंप्यूटर कोर्स के महत्व के बारे में बताया गया तथा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रोफेसर संगीता सिंह द्वारा बताया गया कि वर्तमान संचार तकनीक युग में बिना कंप्यूटर ज्ञान के मनुष्य का संपूर्ण विकास संभव नहीं है। इस संबंध में छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि यह कंप्यूटर कार्यक्रम उनके लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉक्टर प्रियंका पटेल द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी पवन कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय में समस्त सम्मानित प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।