Home उत्तर प्रदेश केशव छात्र सांसद, अंजलि पीएम, रुद्रांश अध्यक्ष

केशव छात्र सांसद, अंजलि पीएम, रुद्रांश अध्यक्ष

ज्वाला देवी गंगापुरी में सम्पन्न हुआ छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह

PRAYAGRAJ NEWS: ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी,रसूलाबाद में आज छात्र संसद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपार्चन, पुष्पार्चन एवं सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की प्रस्ताविकी छात्र संसद प्रमुख आचार्य जनार्दन प्रसाद दुबे ने रखी। मुख्य अतिथि शीतल प्रसाद गौड़ मुख्य स्थाई अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि  घनश्याम अपर शासकीय अधिवक्ता उच्च न्यायालय थे जबकि अध्यक्षता केडी श्रीवास्तव अवकाश प्राप्त सहायक निदेशक ऑडिट विभाग थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि ने छात्र संसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के प्रधानमंत्री, अध्यक्ष, उपप्रधानमंत्री, उपाध्यक्ष, सेनापति एवं उपसेनापति को शपथ दिलाई। अन्य विभागों के मंत्रियो को  विधि पूर्वक शपथ ग्रहण कराया गया। केशव पाण्डेय विद्यालय छात्र संसद, अंजलि रैयकवार कन्या भारती की प्रधानमंत्री एवं भैया रुद्रांश मिश्र शिशु भारती अध्यक्ष चुने गये। प्रणव शुक्ल तथा राजेश्वरी कुंवर, शारदि एवं श्रद्धा धुरिया उपाध्यक्ष, प्रांजल सिंह एवं आराध्या पाण्डेय को सेनापति तथा शांभवी तिवारी को मंत्री चुना गया।
मुख्य अतिथि शीतल गौड ने विद्यालय में छात्र संघ की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में छात्र संसद का गठन किया जाना छात्रों के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना का अभिन्न अंग है।