Home उत्तर प्रदेश गंगा गुरुकुलम विद्यालय में मनाया गया वन-महोत्सव

गंगा गुरुकुलम विद्यालय में मनाया गया वन-महोत्सव

PRAYAGRAJ NEWS: फाफामऊ स्थित गंगा गुरुकुलम विद्यालय परिसर में वन महोत्सव आज मनाया गया , जिसका उद्देश्य था कि छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव एवं शिक्षकगण ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण से हुआ। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे -नीम, कदम्ब, अशोक, गुलमोहर आदि  लगाए गए।  विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से पर्यावरण के प्रति अपनी संवेदनशीलता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। कक्षा 1 एवं 2 के नन्हे-मुन्नों ने बड़े उत्साह के साथ आम के बीज बोए एवं कक्षा 3 के विद्यार्थियों ने ग्रीन गार्जियन बैज बनाए एवं पर्यावरण- संरक्षण की प्रतिज्ञा ली।  रचनात्मक-लेखन- गतिविधि– ष्अगर मैं एक पेड़ होता—-ष् के तहत कक्षा 4 के छात्रों ने कल्पना की कि यदि वे एक पेड़ होते तो उनका जीवन कैसा होता। उन्होंने पेड़ों के महत्व, उनसे मिलने वाली छाया, फल और ऑक्सीजन के बारे में लिखा। साथ ही पौधे और पेड़ अवलोकन गतिविधि के अंतर्गत बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पेड़- पौधों का निरीक्षण किया। इस गतिविधि से बच्चों को प्रकृति की विविधता को समझाया गया। प्रधानाचार्या  ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया।