ETAWA NEWS: दरगाह वारसी कमेटी के सदस्य साजिद हुसैन वारसी ने कटरा शहाब खां स्थित मेंहदी वाले चबूतरे से निकले मेंहदी के जुलूस एंव मोहर्रम के अलविदाई ताजियों को सकुशल सम्पन्न कराने पर जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। दरगाह वारसी कमेटी के सदस्य साजिद हुसैन वारसी ने कहा कि मेंहदी और अलविदाई ताजियों के जुलूस में जिला अधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसएसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था बहुत बेहतर रही। एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट दिग्विजय प्रताप सिंह, एसडीएम सदर विक्रम राघव, सीओ सिटी अभय नारायण राय, शहर कोतवाल यशवंत सिंह ने जुलूसों को सकुशल सम्पन्न कराने में जो सराहनीय योगदान दिया उसके लिए वह बधाई के पात्र है। मेंहदी के जुलूस में सहयोग करने वालों का आभार जताया। उन्होंने यह भी बताया कि मेंहदी का जुलूस पिछले 70 वर्ष से कटरा शहाब खां स्थित मेंहदी वाले चबूतरे से उठ रहा है और आगे भी उठता रहेगा।