Home उत्तर प्रदेश ए सी पी को वरिष्ठ पत्रकार राहुल मिश्रा संग पत्रकारों ने दिया...

ए सी पी को वरिष्ठ पत्रकार राहुल मिश्रा संग पत्रकारों ने दिया ज्ञापन

PRAYAGRAJ NEWS: मेजा चैकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार को अशब्द बातों का प्रयोग करने के बाद जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जो यूपी के  प्रयागराज जनपद थाना मेजा का है जहां मेजा चैकी इंचार्ज के सामने एक होमगार्ड एक मुलजिम को थप्पड़ से पीटा बताया जा रहा है कि मुलजिम को पेशाब लगी वह बोला कि मुझे पेशाब करना है तभी एक होमगार्ड उसे कई थप्पड़ लगाकर पेशाब कराने ले गया जब की एक पत्रकार आदित्य कुमार देख रहा था तभी चैकी इंचार्ज के पास जाकर होमगार्ड की मारने की बात कहने लगा तो मेजा चैकी इंचार्ज पत्रकार को भद्दी भद्दी गालियां दी जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।