तबादला नहीं हुआ तो फिर शुरू होगा धरना प्रदर्शन : डा हरि प्रकाश यादव
PRAYAGRAJ NEWS: अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड) के बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के बैनर तले शिक्षा निदेशालय लखनऊ में आफलाइन तबादले के लिए विशाल धरना प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने दो टूक शब्दों में शिक्षा विभाग के अफसरों से कह दिया था कि तबादले की तिथि बताने के बाद ही धरना प्रदर्शन खत्म होगा। धरना प्रदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों से बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल हुए। एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने मंच से एलान कर दिया था कि तबादले की तिथि बताने के बाद ही धरना प्रदर्शन खत्म होगा और सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं अपने घर जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब सरकार और सरकार में बैठे लोग
अंतिम समय तक निर्णय नहीं कर पाते हैं कि तबादला आनलाइन होगा या आफलाइन। अगर आफलाइन फाइल पहले आ गयी है तो वह तबादले भी होंगे। मामले की जानकारी मिलने पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेन्द्र कुमार तिवारी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने शिक्षकों को लिखित आश्वासन दिया कि माध्यमिक शिक्षा मंत्री मार्ग दुर्घटना में घायल हो गयी है उनका उपचार एम्स में चल रहा है, उनसे अनुमति लेकर 31 तक तबादला कर दिया जाएगा। लिखित आश्वासन पर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया। धरना प्रदर्शन में एकजुट के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष उपेन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष देवराज सिंह, सुरेन्द्र सिंह, सुधाकर ज्ञानार्थी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल हुए।