Home उत्तर प्रदेश 250 घर जलकर खाक,तेज हवा चलने से और विकराल हुई आग, दमकल...

250 घर जलकर खाक,तेज हवा चलने से और विकराल हुई आग, दमकल वाहन देर से पहुंचने पर नाराज दिखे ग्रामीण

269
0

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और पुलिस टीम गांव पहुंची

अब्दुल कादिर खान संपादक देवीपाटन मंडल

मिहींपुरवा बहराइच ब्यूरो। तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम जालिम नगर के मजरा मोगलहन पुरवा गांव में गुरुवार शाम को अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के मकान में आग लग गई। चल रही तेज हवा ने पूरे गांव को आगोश में ले लिया। 250 से अधिक मकान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों की गाढ़ी कमाई आग की भेंट चढ़ गई सभी रो रहे हैं।

जिले में गुरुवार दोपहर से तेज हवा शुरू हो गए धूल भरी हवा से आम लोगों को जहां परेशानी हुई वहीं विकासखंड में मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत जालिम नगर में आग ने जमकर तांडव मचाया। ग्राम पंचायत के मजरा मोगलहनपुरवा गांव निवासी हंसराम, बबलू यादव, मनोज, जिमिदार, झींगुर, पतीराम, मथुरा, राम लाल, दिनेश, चंद्रिका, श्री निवास, पेशकार, तिलकराम, माता प्रसाद, रामानंद, राम पाल, लक्ष्मी नारायण समेत 250 से अधिक ग्रामीणों के मकान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक तेज हवा चलने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पूरा गांव आग के चलते बीरान हो गया है। ग्रामीणों की नकदी, जेवरात, कपड़ा, अनाज और अन्य सामान जल गया है। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना एसडीएम को दी, लेकिन काफी देर बाद दमकल वाहन पहुंचा । आग लगने से ग्रामीण विलख रहे है । उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया कि तहसील से आठ लेखपाल और कानूनगो, नायब तहसीलदार, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सिंह मौके पर पहुंचे हैं। राजस्व विभाग की टीम पीड़ितों की सूची बना रही है। उन्होंने बताया कि सूची के आधार पर पीड़ितों को राहत सहायता दी जायेगी। आग लगने से 250 से अधिक ग्रामीणों के मकान जल है । घटना के काफी देर बाद पहुंची दो दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाना शुरू किया । देर शाम तक आग पर काबू पाया जा सका था