गुजरात से लखनऊ जा रहा था अमूल कंपनी का दूध का टैंकर
AURAIYA NEWS: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर बिजली घर के पास आए दिन किसी न किसी वाहन के पलटने या आपस में टक्कर होने से बिजली घर के आसपास 100 मीटर का दायरा एक्सीडेंट के लिए ब्लॉक स्पॉट बनता जा रहा है। हाल ही में एक सप्ताह पूर्व उक्त स्थान पर एक डीसीएम पलटने के बाद शनिवार की रात एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से हजारों लीटर दूध बह गया। दुर्घटना में टैंकर ड्राइवर बाल- बाल बच गया। हाईवे स्थित बिजली घर के पास एक्सीडेंट के लिए ब्लैक स्पॉट बनता जा रहा 100 मीटर का दायरा लोगों को दहशत में डाल रहा है। हाईवे के किनारे बने मकानो के बाशिंदे ईश्वर से सकुशल से रहने की कामना कर रहे है।अभी एक सप्ताह ही हुआ था कि बिजली के तारों के भारी बंडलों से लदी डीसीएम दूसरे ट्रक में टक्कर मारते हुए इसी स्पॉट पर हाई टेंशन लाइन को बचाते हुए पेड़ से टकराकर मकान के किनारे पलट गई थी जिसमें डीसीएम चालक सकुशल बच गया और बड़ा हादसा टल गया था। शनिवार की देर रात्रि करीब 9 बजे इसी स्पॉट पर एक दूध से भरा टैंकर पलट गया। गुजरात के सनादर से अमूल कंपनी के लिए दूध लेकर लखनऊ के लिए निकले दो टैंकर जिनमें करीब 30 टन दूध भरा था। एक टैंकर बनारस निवासी पिंटू चला रहा था और दूसरा टैंकर आजमगढ़ निवासी सुजीत यादव चल रहा था। जैसे ही टैंकर अजीतमल कस्बे के बिजली घर के पास पहुंचे तभी सुजीत का टैंकर अनियंत्रित होकर हाई टेंशन पोल को बचाते हुए खाली खड़े बिजली के खंबे को तोड़ते हुए राघवेंद्र दुबे के मकान के पास पलट गया। दुर्घटना में मकान के बाहर खड़ी कारे व हाईवे से निकल रहे वाहन व लोग बाल बाल बच गए। घटना के बाद लोगों ने दौड़कर केविन में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की वही दूध से भरा टैंकर पलटने की जानकारी पर आसपास के लोगो ने फैल रहे दूध को बर्तनों, टंकियां में भर लिया फिर भी दूध फैलने से ट्रक के आसपास कई मीटर दायरे में दूध का तालाब सा बन गया।