प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर बाजार स्थित मैदान में गुरूवार को सीपीएस क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मुकाबले में आमने सामने हदिराही व हण्डौर इलेवन की टीम रही। हदिराही ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी हण्डौर की टीम पन्द्रह ओवरों में कुल एक सौ चौसठ रन बनाकर आलआउट हो गयी। इस टीम के खिलाडी सचिन ने सर्वाधिक छाछठ रन बनाये। जबाब में जीत के लिए एक सौ पैंसठ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हदिराही की टीम ने ग्यारह ओवर में विजय प्राप्त कर लिया। मैन आफ द मैच विजेता टीम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दीपू यादव को दिया गया। वहीं मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार हण्डौर इलेवन टीम के कप्तान अनूप तिवारी को मिला। विजेता व उप विजेता टीम को आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथि लीलापुर एसओ नीरज यादव ने शील्ड प्रदान किया। इस मौके पर शिवशंकर शुक्ल, फकरूल हसन, रत्नाकर त्रिपाठी, रामनयन वर्मा, मो. कैफ, अखिलेश मिश्र, साहिल खान, मो0 बाबू, रामसिंह आदि मौजूद रहे।