JHANSI NEWS: स्पर्श स्वास्थ शिक्षा व जन कल्याण समिति के तत्वावधान में स्पर्श फिजियोथेरपी एवं लेजर सेंटर में हड्डी रोग और फिजियोथेरेपी निशुल्क शिविर में लगभग 85 मरीजों को परामर्श व दवा दी गई। रविवार को स्पर्श फिजियोथेरपी व लेजर सेंटर में निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 85 मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर का शुभारंभ समिति सचिव डॉ. गौरव त्रिपाठी ने किया। शिविर में हड्डियों के खोखलेपन की जाँच, सुगर, बीपी खून की मात्रा की जांच निःशुल्क की गयी. शिविर में डॉ. गौरव त्रिपाठी हड्डी रोग व डॉ. रोहित, डॉ.नरेंद्र, डॉ आकांक्षा, डॉ.अंशिका, डॉ समीक्षा फिजियोथेरेपिस्ट ने लोगों का इलाज किया तथा व्यायाम बताए गए। उन्होंने बताया कि प्रत्येक रविवार मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध रहेगी तथा मरीजों को प्रोत्साहन प्रदान किया गया। शिविर में सेंटर के कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।