Home उत्तर प्रदेश स्वास्थ शिविर में ढ़ाई सौ मरीज़ों को उपचार के बाद दी गई...

स्वास्थ शिविर में ढ़ाई सौ मरीज़ों को उपचार के बाद दी गई निःशुल्क दवाई

48
0

PRAYAGRAJ रोशन बाग़ स्थित जीवन हास्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर में लगभग ढ़ाई सौ मरीज़ों को उपचार के बाद मुफ्त दवाई का वितरण भी किया गया। गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ निहारिका केसरवानी के संरक्षण में डॉ सना खान ने स्त्री एवं गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क परामर्श दिया तो वहीं नाक कान व गला रोग से सम्बन्धित मरीजों को डॉ पारुल परमार तिवारी ने आधुनिक मशीनों से परिक्षण कर गर्मी में नाक से खून आने की समस्या व सूखापन के कारण होने वाले रोग के लक्षण को नज़रंदाज़ न करने की सलाह देते हुए ज़रुरी टिप्स दिये।वहीं नेत्र रोग विशेषज्ञ आलम ने आंखों की जांच की तो पैथोलॉजिस्ट मोहम्मद परवेज़ ने ब्लड शुगर थायराइड हिमोग्लोबिन , यूरिक एसिड एवं कैल्शियम की जांच भी मुफ्त की गई। प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ शिविर भीड़ अधिक होने के कारण तीन बजे तक संचालित किया गया।इस स्वास्थ शिविर में डॉ निहारिका केसरवानी, पारुल परमार तिवारी, डॉ सना खान, डॉ आलम, पैथोलॉजिस्ट मोहम्मद परवेज़, मैनेजर सैय्यद मोहम्मद अस्करी, रिंकी सिंह, शुभेन्द्र यादव, फार्मेसिस्ट मुनव्वर सईद, लक्ष्मण पाल, शबाना खुशी खान, सपना कनौजिया, शबीना शेख, शबनम आदि जीवन हास्पिटल के स्टाफ एवं नर्सों ने स्वास्थ्य शिविर को संचालित करने में सहयोग किया।