Home उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, केस दर्ज

PRATAPGARH NEWS: सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लीलापुर थानान्तर्गत दांदूपुर पड़ान गांव निवासी राजकुमार यादव उर्फ रोहित पुत्र स्व0 काशी प्रसाद उर्फ पण्डित ने फेसबुक पर एक जाति विशेष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। इसे लेकर कुछ लोगों ने पुलिस से शिकायत की। मामले में पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले आयी और पूछतांछ के बाद उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय का कहना है कि आरोपी का शांतिभंग में चालान किया गया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के बाद आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।