AURAIYA NEWS: अजीतमल क्षेत्र के ग्राम कस्बा जाना में ताजियेदारों द्वारा दो जगह ताजिये रखे जाते हैं। जिनमें से एक ताजिया अपनी जगह पर ही रखे रहने की परम्परा चली आ रही है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस ताजिये को कर्बला तक ले जाने की कोशिश की गई। सौहार्द बिगाड़ रहे लोगो से बहस के बाद संघर्ष की स्थित उतपन्न हो गई। डी एम और एस पी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुँच गया। लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया था। वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की थी। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि कुछ लोग सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशशि कर रहे थे। जिसमें 18 लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की गई है। न्यायालय में पेश करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कस्बा जाना निवासीगण मु.नईम पुत्र सलीम, अमजद पुत्र इस्माइल खां, सकील पुत्र वसीर, नसीम पुत्र नत्थू खां, इरशाद पुत्र इसरार, दिलशाद पुत्र सगीर, आरिफ पुत्र इब्राहीम, अरमान पुत्र शकील, इस्तियाक पुत्र मुस्ताक खां, सगीर पुत्र मखबूल, हनीफ पुत्र बसरुद्दीन, थाना अयाना अंतर्गत सेंगनपुर निवासी अरबाज पुत्र राशिद, थाना सहायल अंतर्गत सारी गाँव निवासी समी पुत्र नसीम, एरवाकटरा थाना अंतर्गत गाँव उमरैंन निवासीगण शकील पुत्र काले खां, कासिम पुत्र काले खां, जालौन जिले के थाना रामगढ़ अंतर्गत, कश्मीरी गेट निवासी शोएब पुत्र सिराजुद्दीन व सिराजुद्दीन पुत्र मु. हुसैन, इटावा जिले के थाना भरथना अंतर्गत कल्याण नगर निवासी इस्ताक पुत्र जान मुहम्मद पर कार्यवाही की गयी है।