प्रतापगढ़। सांसद संगमलाल गुप्ता शुक्रवार को विश्वनाथगंज विधानसभा के गारापुर में अनुसूचित बस्ती संपर्क अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रबुद्धजनों को माला पहनाकर सांसद ने सम्मानित किया।
सांसद के द्वारा यहाँ गरीब पात्र लोगों का चौपाल के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाकर वितरित करवाया।
वहीं देर शाम रामपुर खास विधानसभा सांगीपुर के नेवादा गांव में सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य की डबल इंजन सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ गरीब व जरूरतमंद को दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने दलित समाज के प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया।उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से अपील की कि केंद्र एवमं राज्य सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर मौजूद पात्र लोगों तलक पहुचाने में उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिले की जनता के सु:ख-दु:ख में शामिल होकर उनके मान-सम्मान की रक्षा के लिए सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा की वह जनपद के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते है।इसके पूर्व सांगीपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक सिंह के पिता की मृत्यु के अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पांडे, ईं.ओमप्रकाश गुड्डू पांडेय, जिलामहामंत्री(ओबीसी मोर्चा)जगराम यादव,महामंत्री अजय वर्मा, जगत पासी,पहाड़पुर प्रधान प्रतिनिधि देवदत्त शुक्ल, देवेंद्र प्रताप सिंह(काका), दिनेश बहादुर सिंह,विद्युत मिश्रा,श्रीनाथ पासी,शुभम सिंह,मो.रब्बानी,पप्पू जयसवाल,शुभम सिंह, अनिल गुप्ता,राकेश सिंह, पवन वर्मा,आलोक मिश्र,आदि मौजूद रहे।