Home उत्तर प्रदेश समाधान दिवस में एडीएम ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण का दिलाया भरोसा

समाधान दिवस में एडीएम ने सुनीं शिकायतें, निस्तारण का दिलाया भरोसा

PRATAPGARH NEWS: थाना समाधान दिवस में अफसरों ने जमीनी विवाद के मामलों में राजस्व एवं पुलिस टीम का निस्तारण के लिए गठन कराया। लीलापुर थाने में जिले के एडीएम आदित्य कुमार प्रजापति व लालगंज एसडीएम शैलेन्द्र वर्मा ने शिकायतों की संयुक्त रूप से सुनवाई की। एडीएम आदित्य ने जमीनी विवाद के मामलों मे राजस्व की तीन शिकायतों पर संयुक्त टीम का गठन कराते हुए फौरी निस्तारण के निर्देश दिये। यहां कुल आठ शिकायतें आयी। हालांकि इनमें से एक का भी निस्तारण नही हो सका। उदयपुर थाने में छः शिकायतों में निस्तारण सिफर रहा। वही सांगीपुर थाने में सोलह शिकायतों में दो का निस्तारण कराया गया। लालगंज कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने शिकायतों की सुनवाई की।