हो बाबा साहेब के मान पर चर्चा,अब घर-घर पहुंचे पीडीए पर्चा
PRAYAGRAJ समाजवादी पार्टी द्वारा विगत 26 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक एक माह के लिये चलाये जा रहे पीडीए जागरूकता अभियान को आगे भी जारी रखा जायेगा। सपा नेतृत्व ने चौपाल लगाकर अभियान को जारी रखने के निर्देश दिए हैं। सपा जिलाध्यक्ष अनिल यादव ने आज पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अभियान को और अधिक गति देने पर चर्चा की। बता दें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भी अपने दो दिन के प्रवास के दौरान स्थानीय पदाधिकारियों से पीडीए जागरूकता अभियान की समीक्षा करते हुए हर गाँव, गली मोहल्लों में चौपाल लगाकर लोगों को बाबा साहब डॉ आंबेडकर के द्वारा संविधान में दिए गए आम आदमी के अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं लोकतंत्र की रक्षा के लिये हर स्तर पर संघर्ष करने के लिये मजबूती पर बल दिया। सपा मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर के अनुसार जिले भर में अब तक एक हजार से भी अधिक चौपालें आयोजित की जा चुकी हैं। इन चौपालों में समाजवादी पार्टी की ओर से छपाये गए पर्चे जिसका शीर्षक “हो बाबा साहेब के मान पर चर्चा, घर -घर पहुंचे पीडीए पर्चा “का वितरण किया जाता है। पर्चे में लिखा गया है कि आज के प्रभुत्ववादियों और उनके संगी साथियों के वैचारिक पूर्वजों ने बाबा साहेब के बनाये संविधान को अभारतीय भी कहा और उसे सभ्यता के विरुद्ध भी बताया क्योंकि संविधान ने उनके परंपरागत सत्ता को चुनौती दी थी और देश की 90% वंचित आबादी को आरक्षण के माध्यम से हक और अधिकार दिलवाया था साथ ही उनमें आत्मसम्मान और आत्मविश्वास की स्थापना भी की थीं, पर्चे में संविधान की समीक्षा ने नाम पर आरक्षण को हटाने की साजिश से आगाह भी किया गया है। सामाजिक एकजुटता से राजनीतिक शक्ति प्राप्त कर संविधान विरोधियों को सत्ता से बाहरकरने के सन्देश दिए गए हैं।
चौपाल में देश के संविधान में आम आदमी के अधिकारों की चर्चा के साथ संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी के योगदान पर चर्चा करते हुए लोकतंत्र को बचाये रखने के लिये संकल्प दिलाया जाता है। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, शांति प्रकाश पटेल, वकार अहमद, मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर, डॉ राजेश यादव, राम मूरत उर्फ़ नाटे चौधरी, सुरेश यादव, अनुपम यादव, जे पी सिंह, शिव शंकर, हेमंत कुमार, सुशील यादव आदि उपस्थित रहे।