मृतक फाइल फोटो
PRATAPGARH NEWS: घर से शौच के लिए निकले युवक का संदिग्ध दशा में बाग में फंासी के फन्दे से लटकता शव मिला। युवक के मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के लीलापुर गांव निवासी कल्लूराम सरोज का पुत्र सुनील सरोज 22 गुरूवार की सुबह घर से शौच के लिए निकला था। काफी देर तक घर वापस न लौटने पर परिजन खोजबीन करने लगे। इसी बीच गांव स्थित बाग में एक पेड़ की डाल से सुनील का शव फांसी के फंदे से लटकता देख परिजन आवाक रह गये। चीखपुकार सुनकर घर परिवार व गांव के लोग भी जुट गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। घटना को लेकर परिजन कुछ भी नहीं बता रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक मनोज पाण्डेय का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।