Home उत्तर प्रदेश संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर संपन्न

संत निरंकारी मिशन द्वारा आयोजित वृहद रक्तदान शिविर संपन्न

159
0


वाराणसी।मलदहिया इलाके में स्थित संत निरकारी मंडल में आयोजित सत्संग में जोनल इंचार्ज सिद्धार्थ शंकर सिंह ने अपने विचारों में कहा कि निरंकारी जगत में मानव एकता दिवस का दिन बाबा गुरबचन सिंह की प्रेरणादायी शिक्षाओं को समर्पित है।मानव एकता दिवस के अवसर पर समूचे देश के विभिन्न स्थानों पर सत्संग कार्यक्रमों के साथ विशाल रूप में रक्तदान शिविरों की श्रृंखलाओं का आरम्भ हो जाता है, जो वर्ष भर चलता है।
यहाँ कुल 268 भक्तों ने रक्तदान किया जिसमें पुरुषों 163 यूनिट और महिलाओं ने 105 यूनिट रक्दान किया। आज के रक्तदान शिविर में शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय ने 101 यूनिट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ने 90 यूनिट, सर सुन्दरलाल चिकित्सालय-बी.एच. यू. ने  77 यूनिट रक्त संग्रहित किया।शिविर का शुभारंभ डॉ हेमंत गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया।वही भक्तों ने इस सत्संग समारोह का भरपूर आनंद लिया और सभी रक्तदाताओं ने स्वैच्छापूर्वक सम्मिलित होकर पूरे जोश एवं उत्साह से रक्तदान किया।