PRATAPGARH NEWS:
एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार
PRATAPGARH NEWS: गैर जनपद से पकड़कर ले गए पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर संग्रामगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। रायबरेली जनपद के डीह थाना अंतर्गत बारा गांव निवासी नन्हेंलाल मौर्य जामवंत मौर्य ने शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि बीते 7 जुलाई को संग्रामगढ़ पुलिस घर से पकड़ लाई। थाना में बंद कर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न किया गया, तथा दबाव बनाया गया कि अपने बेटे अंकित मौर्य को थाना में हाजिर करो। पिता को थाने में बंद किए जाने की जानकारी पर दिल्ली में ट्रैक्टर कंटेनर चलाने वाला परिवार के जीवन यापन का एकमात्र सहारा बेटा अंकित थाने में आकर हाजिर हो गया। पीड़ित नन्हेंलाल ने यह भी आरोप लगाया कि बेटे के साथ मारपीट न किए जाने के लिए थानाध्यक्ष का चहेता एक कांस्टेबल व दरोगा ने ₹20000 रुपया लेकर छोड़ दिया, परंतु दोनों ने मिलकर बेटे के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट किया। पूछने पर अपराध भी नहीं बताया जा रहा है। पीड़ित पिता नन्हें लाल थाने से छूटने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार से अपने व बेटे के हो रहे जुल्म की लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। देखना है ईमानदार पुलिस अधीक्षक से पीड़ित को न्याय मिलता है, या फिर संग्रामगढ़ पुलिस की मनगढ़ंत कहानी की प्रताड़ना का शिकार होता रहेगा।