श्री सहायक क्लब और एमआईसी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर इलाहाबाद क्रिकेट कप प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।
डॉ. केएन काटजू कॉलेज मैदान पर रविवार को पहले मैच में श्री सहायक क्लब ने 30 ओवर में 230 रन (पार्थवर्धन 73, तन्मय सिंह 52, यशराज 41, सिद्धार्थ 31, गौरव मिश्र 3/45, वेंटकेश 2/28, अंश सिंह 2/52) बनाकर फोर्ड स्कूल को 20.4 ओवर में 126 रन (तनुज दुबे 27, प्रियांशु 19, वंश गुप्ता 4/12, यशराज 2/20) पर समेट दिया। यशराज को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
दूसरे मैच में एमआईसी ने 30 ओवर में 243 रन (उज्ज्वल शर्मा 127, अनुराग 26, अभिनव 23, शिवानी 3/42) बनाकर एसके स्पोर्ट्स क्लब को 25.2 ओवर में 179 रन (शालिनी सिंह 61, राधा पांडेय व सना 26-26, उज्ज्वल शर्मा 2/17, मो. मुस्तफा 2/19, हुजैफा आसिफ 2/44) पर समेट दिया। उज्ज्वल को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।