Home खेल शुभम ने डीएवी अकादमी को जिताया

शुभम ने डीएवी अकादमी को जिताया

179
0


शुभम बिंद के अर्धशतक (82 रन, 71 गेंद, 12 चौके) की बदौलत डीएवी क्रिकेट अकादमी ने यूथ क्रिकेट अकादमी मिर्जापुर को 74 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।
डीएवी अकादमी ने सोमवार को अपने मैदान पर पहले खेलकर 30 ओवर में 213 रन (शुभम बिंद 82, शिवांश केसरवानी 28, मो. आदिल 21 नाबाद, प्रांजल द्विवेदी 3/31, शिवम 2/38, सूरज गुप्ता 2/47) बनाये। जवाब में यूथ क्रिकेट अकादमी की टीम 26.3 ओवर में 139 रन (सक्षम घई 19, प्रांजल द्विवेदी व अंश अग्रहरि 17-17, अनुपम यादव 2/13, मो. आदिल 2/27) पर सिमट गई।
इससे पूर्व सुबह एनआईएस क्रिकेट प्रशिक्षक परवेज आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते सीरीज का उद्घाटन किया। इस मौके पर मोहन पटेल, अभिषेक सिन्हा, अंजुम परवेज, राहुल शुक्ला आदि मौजूद रहे।