AURAIYA NEWS: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के एक गॉव स्थिति गेस्ट हाउस के कमरे में शार्ट शर्किट से अचानक आग लग गयी, जब तक लोगो को जानकारी हुई तब तक कमरे में रखे नगद 85 हजार रूपये सहित जरूरी कागजात एवं सामान जलकर राख हो गया। क्षेत्र कें गांधीनगर सरांय अमलिया निवासिनी श्रीमती अमृत बेटी का गेस्ट हाउस सरांय अमलिया गांधीनगर मोहल्ले में डीडी पैलेस के नाम से स्थिति है जिसके एक कमरें को वह अपनी कार्य के लिये उपयोग करते है। सुबह करीब 9 बजे वह अपने परिवार के साथ गॉव में बने मकान पर गये थे तभी गेस्ट हाउस के एक कमरे में शार्ट शर्किट से आग लग गयी, आग का धुआ उठता देख लोगो को जानकारी हुई तभी मोहल्ले के लोग दौड़ पड़े तथा मिटटी,पानी आदि डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़िता श्रीमती अमृत बेटी ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया है कि आग लगने से सामान के साथ साथ पहनने के कपड़े परिवार के सभी जरूरी दस्तावेज तथा घर मकान के बैनामा तथा नगद 85 हजार रूपये जो गेस्ट हाउस का जरूरी सामान खरीदने के लिये रखे थे तथा गेस्ट हाउस में उपयोग होने के लिये आया नया सामान भी जलकर राख हो गया है। पीड़िता ने बताया कि उसका करीब पांच लाख रुपए का नुकसान हो गया है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।